PAK vs BAN: पाकिस्तान की घर में पिट गई भद्द, दूसरे टेस्ट मैच में बांगलादेश ने 6 विकेट से दी मात, सीरीज 2-0 से जीती
केडी न्यूज़ : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। उलटफेर के लिए मशहूर इस टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हरा दिया है। बांग्लादेश ने मंगलवार को पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से हरा तहलका मचा दिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का टारगेट मिला था जो उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।ये बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है। पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने आखिरी दिन हैरान करते हुए पाकिस्तान को मात दी थी। दूसरे टेस्ट में तो बांग्लादेश पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी रहीबंगलादेश ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था। मेजबान टीम बांग्लादेश के सामने 185 रनों का टारगेट ही रख पाई। चौथे दिन का अंत बांग्लादेश ने बिना किसी विकेट के 42 रनों के साथ किया था। आखिरी दिन टीम के स्कोर में 16 रनों का इजाफा हुआ था कि जाकिर हसन को मीर हमजा ने पवेलियन भेज बांग्लादेश को पहला झटका दिया। वह 40 रन बनाकर आउट हो गए। 70 के कुल स्कोर पर शादमान इस्लाम की पारी का अंत हो गया। वह 51 गेंदों पर 24 रन ही बना सके। कप्तान नजमुल हसन शांतो को अगा सलमान ने 38 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान की उम्मीद जगाई।