News Updates

केडी न्यूज़ बड़हरा कोठी,पूर्णिया :- डिक्की तोड़ कर पच्चास हजार रुपये की हुई चोरी।थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा कोठी बाजार में मंगलवार की शाम करीब चार बजे प्रीति ज्वेलर्स के समीप मोटरसाइकिल के डिक्की तोड़ कर पच्चास हजार रुपया बेग चोरी की मामला प्रकाश में आया है।बड़हरा कोठी बाजार में देर शाम झमाझम बारिश शुरू हो गया।इसी दौरान बाजार के एसबीआई बैंक से परसा गाँव निवासी उमाकांत झा पच्चास हजार रुपया निकाल कर प्रीति ज्वेलर्स के समीप अपना मोटरसाइकिल खड़ा कर एक अंगूठी ले रहा था कि हो रहे बारिश में चोरों ने डिक्की तोड़ कर बैग में रक्खा पच्चास हजार रुपया सही कागजात चोरी कर फरार हो गया।इस बाबत पीड़ित उमाकांत झा ने बड़हरा थाना में लिखित आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाया है -सूचना मिली है की उमाकांत झा का एसबीआई बैंक से ही पीछे करते हुई करीब 500 मीटर दूर पर प्रति ज्वेलर्स के समीप चोरी को अंजाम दिया