News Updates

भाकपा-माले का बदलो बिहार न्याय यात्रा आज सुबह से नवटोलिया हरिराही होते हुए बड़हरा कोठी मार्केट बस स्टैंड पहुंचा जहां सैकड़ों दलित, गरीब, मजदूर और किसानों ने स्वागत किया विजय कुमार जिला सचिव भाकपा माले ने कहा कि भाजपा की नीतीश सरकार वेंटीलेटर पर है। राज्य में शराब माफियाओं,अपराधियों और अफसरों का राज चल रहा है। इसको बदलने के लिए ही राज्य भर में हजारों किलोमीटर की यात्रा चल रही है भाजपा-जेडीयू ने बड़ा खिलवाड़ किया है।गरीबों को गरीबी का आय प्रमाण पत्र 2लाख रुपए की। सहायता और दलित-गरीबों के वास आवास का सवाल को लेकर सरकार की वादा खिलाफी को लेकर बड़े आंदोलन का आह्वान किया जाएगा। स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट को जनता ने खारिज कर दिया है विजय कुमार ने कहा जमीन सर्वे योजना सरकार की जो है इसमें हजारों दलित समाज अपने घरों से निकालने की योजना इस मौके पर बोलते हुए जिला सचिव ने कहा सरकार ने जो वादा पूरे किए थे कोई भी वादा पर खड़ा नही उतरी हैकां चतुरी पासवान भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्यकां सुलेखा देवी राज्य कमेटी सदस्य व ऐपवा जिला नेता।कां चन्द्र किशोर शर्मा जिला किसान नेता।कां नंद किशोर पोद्दार बी कोठी प्रखंड सचिव भाकपा-माले।कां मीणा देवी ऐपवा कां देवरानी देवी ऐपवा इनके अलावे सैकड़ों मजदूर किसान न्याय यात्रा में शामिल रहे।