News Updates

के डी न्यूज बड़हरा कोठी- लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड के दर्जनों छठ घाटों पर पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई है घाटों की सफाई और सुरक्षा को लेकर कमिटी के सदस्य, जिम्मेदार लोगो श्रद्धालु ने सफाई व सजावट में जुटे जुटे हुए हैं। वही बड़हरा कोठी बरहरी छठ पोखर में कमिटी के द्वारा लगभग सारा कार्य किया जा रहा है कमिटी के द्वारा सिर्फ सफाई का ही कार्य किया गया है वही कमिटी के सदस्य ने बताया कि छठ घाट की तैयारी में कमिटी ने सभी कार्य किया रंगरोगन, टेंड, लाइट, कपड़ा बदलने का घर, बैरिकेडिंग, तालाब में पानी अधिक होने के उसको बाहर निकलने का कार्य कमिटी के सदस्य जिम्मेदार लोग द्वारा किया गया है वही इस को लेकर कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि छठ घाट की तैयारी अच्छी तरह पूरी कार्य हो रही हैइस मौके पर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष महंती लाल राम,उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, सचिव दिलीप कुमार भगत,उप सचिव विकास कुमार जायसवाल,अनिल कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार उर्फ चिण्टू यादव सुमन कुमार साह,गंगाधर मंडल,धनजंय पासवान,प्रमोद कुमार जायसवाल,पवन तिवारी,संतोष कुमार यादव, हरेकृष्ण पासवान,सुरेंद्र यादव,अनंजनी साह,पंचानंद साह,माणिक साह,दिनकर साह,चंदन मंडल,अजित कुमार भगत छठ घाट कार्य हेतु उपलब्ध है