बड़हरा कोठी प्रखंड के सभी छठ घाटों की रौनक… व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
के डी न्यूज नेटवर्क : छठ पर्व के तीसरे दिन आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही अब कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण करेंगे. जिसके बाद कल छठ महापर्व का समापन हो जाएगा छठ पूजा के तीसरे दिन आज संध्या अर्घ्य देने के साथ ही तीसरे दिन की पूजा का समापन हो गया है वहीं बड़हरा कोठी प्रखंड के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा डूबते सूर्य अर्घ्य दिया गया सभी घाटों में श्रद्धालु की अधिक भीड़ देखा गया मान्यताओं के अनुसार, छठ तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस पूजा में मुख्य रूप से संतान सुख और परिवार के कल्याण के लिए सूर्य देव से आशीर्वाद प्राप्त करने की इच्छा की जाती है. शाम अर्घ्य देने के बाद शाम में व्रती महिलाएं व्रत कथा का पाठ भी करती हैं. कहा जाता है कि संध्या अर्घ्य देने के बाद व्रती महिलाओं को इस व्रत कथा का पाठ करना बेहद जरूरी माना जाता है. छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. चौथे दिन सूर्य देव को सुबह का अर्घ्य देने के साथ ही इस व्रत का समापन हो जाता है