दिलीप कुमार यादव मेमोरियल 2024 कुश्ती मुकाबला में आगरा के सौरव भगोर ने मारी बाजी
के डी न्यूज नेटवर्क -बड़हरा कोठी पुर्णिया :-प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर बड़हरी छठ पोखर अखाड़े में दो दिवसीय दिलीप यादव मेमोरियल दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में शनिवार को आगरा के पहलवान सौरव कुमार ने अलीगढ़ के पहलवान समीर कुमार को पछाड़ कर विजयता कप पर कब्जा जमा लिया।आयोजक समिति के अशोक यादव,गौरव यादव,पूर्व मुखिया राजीव कुमार रंजन,थानाध्यक्ष संजय कुमार,राहुल यादव,सरपंच अधिवक्ता भगवान चंद्र दास व अन्य समितियों के द्वारा विजयता उप विजयता पहलवानों को कप और नगद राशि प्रदान किया गया।बड़हरी छठ पोखर के अखाड़े के चारों तरफ दर्शकों के खचाखच भीड़ की रुक रुक कर तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का हौसला अफजाई होता रहा। दंगल कुश्ती में कुल पच्चीस जोड़ी पहलवानों ने अपना दावा पेश का कर्तव्य दिखाया।आखाड़े में पहलवानों ने जमकर प्रदर्शन किया।आयोजक एच पी गैस एजेंसी के संचालक गौरव कुमार ने बताया कि वर्षों से प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़हरी छठ पोखर कुश्ती अखाड़े पर महा पर्व छठ पूजा के मौके पर दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होते आ रहा है।जिसमें बिहार, बंगाल,हरियाणा, चंडीगढ़, अलीगढ़,उत्तरप्रदेश,दिल्ली और पड़ोसी देश नेपाल के भिन्न भिन्न इलाकों के नामी गिरामी पहलवान को यहां के आखाड़े में कुश्ती प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जाता है।दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में आगरा के पहलवान सौरव विजयता और अलीगढ़ के पहलवान समीर कुमार यादव को उप विजयता घोषित किया गया।इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह एवं अजित कुमार यादव ने कहा ग्रामीण इलाकों में छठ पर्व के मौके पर समिति की ओर से आयोजित दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हमारी सांस्कृतिक और सभ्यता से जुड़ी देश की परंपरागत खेल है।इस आस्था को बरकरार रखते हुए बढ़ाने काम कर रही है।यह सराहनीय है।उन्होंने कहा कि दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक बिमला एच पी गैस के संचालक कुमार गौरव यादव धन्यवाद के पात्र बताया ।इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश जायसवाल,डॉक्टर जलज कुमार,किशोर कुमार, चिंटू यादव,रंजीत कुमार यादव, धनन्जय पासवान, प्रमोद कुमार जायसवाल, सुजीत यादव,मंटू यादव,संतोष कुमार यादव, जाप युवा परिषद के प्रखंड अध्यक्ष लवकुश यादव,दिलीप भगत,अनिल कुमार पासवान,शैलेंद्र कुमार मल्लिक,मंटू यादव के अलावे दर्जनों प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।