छोटकी हरिराही बिन्द टोली में लाइट सर्किट के वजह से चार घर जलकर हुए राख
बड़हरा कोठी प्रखंड के बासुदेवपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में छोटकी हरिराही बिन्द टोली में करीब शुक्रवार शाम 4:30 के करीब स्थानीय लोगों के अनुसार लाइट के शॉर्ट सर्किट के कारण दो परिवार का चार घर चलकर पूरी तरह राख हो गया स्थानीय लोगों के द्वारा अग्निशमन को कॉल करके बुलाया गया अग्निशन टीम आने के बाद आग पर काबू पाया गया लगभग 5 लाख की संपत्ति चलकर खाक हो गई जिसमें एक हीरो होंडा की मोटरसाइकिल दो साइकिल पंप सेट पानी पटाने वाला अनाज इत्यादि सारा समान जलकर खाक हो गया इनमें पीड़ित छुतरूह मंडल . अवधेश महतो विभा देवी पवत्री देवी और बेटी विभा कुमारी पीड़ित मौजूद हैं पीड़ित का कहना है कि सरकार द्वारा मुआवजा की मांग हैतत्काल रूप में सहयोग किया वासुदेवपुर मुखिया शेखर गुप्ता और वासुदेवपुर युवा फैक्स अध्यक्ष केशव रवि वासुदेवपुर मुखिया शेखर सुमन और यूवा वासुदेव पुर फैक्स अध्यक्ष केशव रवि ने तत्काल रूप में पीड़ितो को मदद की है मदद के रूप में उन्होंने अनाज कपड़ा बर्तन बच्चे का कपड़ा चावल साड़ी कमल इत्यादि समान दी है